डीएम ने निरीक्षण कर दिये निर्देश- समस्त कार्य हो जाने चाहिए पूर्ण

मुजफ्फरनगर DM ग्राम नगला बुजुर्ग तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

Update: 2023-01-30 14:45 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा ग्राम नगला बुजुर्ग तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा ऐकेडमिक ब्लॉक का निरीक्षक किया गया, एकेडमिक ब्लॉक के बारे में पूर्ण जानकारी पी0 डब्लू0 डी0 सहारनपुर के प्रतिनिधी, पी0एम0सी0 के प्रतिनिधि रजा के द्वारा दी गयी। निरीक्षण के दौरान कक्षा-कक्षों में लगे खिडकियों के शीशों पर पेंट की फिनिशिंग एवं प्रवेश द्वार व अन्य स्थानों पर लगाये गए कोटा पत्थर की फिनिशिंग के सम्बन्ध में संविदकार को फिनिशिंग सही करने हेतु निर्देशित किया गया। 24 घंटे विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में पी0 डब्लू0 डी0 सहारनपुर को निर्देश दिये गए कि फीडर की अलग व्यवस्था निकट के ग्रामीण फीडर से होनी चाहिए।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्लास रूप के साथ-साथ लैब एवं प्रधानार्चा आवास का भी निरीक्षण किया गया। साईट पर लैब टैस्टिंग एवं थर्ड पार्टी निरीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जिसके संबंध में पी0 एम0 सी0 द्वारा बताया गया कि अब तक पांच थर्ड पार्टी निरीक्षण हो चुके है और सभी के द्वारा सही रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। थर्ड पार्टी निरीक्षण एन0आई0टी0 उत्तराखण्ड, आई0आई0टी0 बी0एच0यू0 एव आई0आई0टी0 रूडकी से कराया गया है। लेकिन निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा सड़क निर्माण, सिविर, पाईप लाईन, बिल्डिंग में सीलन, स्टाफ रूम, क्लास रूम आदि के बारे में जानकारी करने पर कार्यदायी संस्था पी0डब्लू0डी0 एवं संविदाकार को निर्देशित किया गया कि समयन्तर्गत प्रत्येक दशा में दिनांक 25.02.2023 तक सम्पूर्ण कार्य सम्पादित हो जाना चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 31.01.2023 के बाद समय विस्तार नही होगा नियमानुसार संविदाकार मैसर्स-आर0सी0सी0 पर पैनल्टी अवधारित की जायेगी।

अन्त में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी सस्था पी0डब्लू0डी0 सहारनपुर एवं संविदाकार मैसर्स आर0सी0सी0 डवलपर्स को निर्देशित किया गया की समन्तर्गत विद्यालय का समस्त कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए किसी भी दशा में समय विस्तार नही होगा। जिलाधिकारी द्वारा सख्ती से निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या आवश्यकतानुसार बढाई जाये लेकिन निर्माण कार्य मे विलंब स्वीकार्य नही होगा। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, मुजफ्फरनगर, लोक निर्माण विभाग ईकाई सहारनपुर के अधिशासी अभियन्ता प्रतिनिधि, सहायक श्रमायुक्त मुजफ्फरनगर संविदाकार आर0 सी0सी0 डैवलपर्स लि0 के निदेशक, पी0एम0सी0 मैसर्स-आधारशीला डिजाईन के प्रतिनिधी रजा उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News