DM ने अंगद के पैर की तरह जमे बैठे एसडीएम एवं तहसीलदारों के उखाडे विकेट

प्रशासनिक अफसरों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए अंगद के पैर की तरह जमे बैठे एसडीएम एवं तहसीलदारों का तबादला किया

Update: 2022-10-17 08:05 GMT

उन्नाव। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अफसरों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए अंगद के पैर की तरह जमे बैठे एसडीएम एवं तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। नवागत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस को एसडीएम सदर की कमान सौंपते हुए कई उप जिलाधिकारियों को सर्किल से हटाकर न्यायिक में तैनाती दी है। जिलाधिकारी ने तबादले का आदेश करते हुए उसका तत्काल प्रभाव से पालन करने की हिदायत भी दी है।

जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे की ओर से रविवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पिछले काफी समय से एक ही तहसील में अपना कब्जा जमाए बैठे तहसीलदार से लेकर कई एसडीएम तक तबादले कर दिए है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एसडीएम सदर अमित शुक्ला को अब तहसील हसनगंज में उप जिला अधिकारी के पद पर भेजा गया है। उन्नाव की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डायरेक्ट आईएएस नूपुर गोयल अब एसडीएम सदर बनाई गई हैं। एसडीएम हसनगंज रहे देवेंद्र प्रताप सिंह को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय उन्नाव का पदभार सौंपा गया है। एसडीएम सफीपुर शिवेंद्र कुमार का उपजिलाधिकारी न्यायिक उन्नाव के पद पर तबादला किया गया है। लंबे समय से पुरवा में एसडीएम नियुक्त चल रहे अजीत जायसवाल को अब यहां से हटाकर सफीपुर एसडीएम बनाया गया है। नवागत डिप्टी कलेक्टर अतुल कुमार को एसडीएम पुरवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसडीएम रणवीर सिंह को एसडीएम बीघापुर न्यायिक भेजा गया है। उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद को एसडीएम हसनगंज न्यायिक नियुक्त किया गया है। एसडीएम न्यायिक पूर्वा को अभिलेख अधिकारी उन्नाव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम रामसकल मौर्य को विशेष भूमि आध्यापित अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार विराग करवरिया को तहसील पुरवा से हटाकर अब सदर तहसील में भेजा गया है। नायब तहसीलदार पूर्वा अमृतलाल को पूर्वा तहसीलदार पुरवा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार शुक्ला को अब नायब तहसीलदार हसनगंज नियुक्त किया गया है।

Tags:    

Similar News