कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धुओं की बैठक, बताई समस्याए
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक बन्धुओं की बैठक आयोजित की गई।
शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक बन्धुओं की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में मुख्य विकास ने पूर्व सैनिक बन्धुओं की शिकायतों को सुनते हुये उनकी समस्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक बन्धुओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास ने पूर्व सैनिक बंधुओं की शिकायतों को सुना और सम्बन्धित अधिकारियोें को शिकायतों के निराकरण को लेकर निर्देशित किया कि सैनिक बन्धुओं की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। आयोजित बैठक में सैनिक बन्धुओं ने मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष राजस्व पुलिस ओर बैंक संबंधी शिकायतों के अलावा अन्य शिकायतें बताई और अपने सुझाव भी दिए जिसके लिए मुख्य विकास द्वारा समस्याओं का निदान हेतु सैनिको को आश्वासन दिया गया।
आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आपने देश हित में अपना समय दिया है आप सम्मान के हकदार हैं। इसलिए आपके द्वारा जो भी समस्या बताई गई है उन सभी शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा जाएगा और एक सप्ताह के अंदर निस्तारण आख्या भी मांगी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व सैनिकों से कहा कि वह गांव में विकास कार्य आदि संबंधित समस्या के संबंध में किसी भी वक्त उनके कार्यालय में मिल सकते हैं जो भी समस्या होगी उसको सुना जाएगा और हर संभव निराकरण भी किया जाएगा। आयोजित बैठक में सीओ सिटीए जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सोनीए कर्नल अजय सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक बन्धु आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।