आय से अधिक संपत्ति मामला- इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर आईटी की रेड

रेड के ठिकानों के बाहर पुलिस की तैनाती करते हुए वहां से मिले कागजात एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Update: 2024-02-26 06:34 GMT

जोधपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर आयकर विभाग की टीम ने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्राइवेट कंपनी के खिलाफ छापामार कार्यवाही शुरू करते हुए कंपनी के अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी है। जांच करने के लिए पहुंची आयकर विभाग की टीम कंपनी के कागजात एवं अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर उनकी गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।

सोमवार को आयकर विभाग की टीम द्वारा पुलिस को साथ लेकर जोधपुर की प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी के खिलाफ छापामार कार्यवाही शुरू की गई है। पिछले तकरीबन 4 घंटे से कंपनी के अन्य ठिकानों पर भी जांच पड़ताल का काम चल रहा है।आयकर विभाग की टीम द्वारा रेड के ठिकानों के बाहर पुलिस की तैनाती करते हुए वहां से मिले कागजात एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

कई प्राइवेट गाड़ियों में सवार होकर पुलिस के साथ पहुंची आयकर विभाग की टीम ने एक साथ इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी और उसके ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरू की है।

जानकारी मिल रही है कि सड़क एवं ब्रिज बनाने वाली कंपनी के पावटा सी रोड स्थित एक मकान पर भी छापा मार कार्यवाही की गई है।बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी शिकायतों को लेकर आयकर विभाग द्वारा यह छापा मारा गया है।

Tags:    

Similar News