बारिश से आपदा- सोने की खदान ऐसे ले गई बारह लोगों की जान
12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन लोगों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पा रहा है।
नई दिल्ली। लगातार हो रही बारिश से आई आपदा के अंतर्गत सोने की खदान में हुए लैंडस्लाइड से कई लोग मिट्टी के भीतर दब गए हैं। इस हादसे में 12 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। सोने की खदान में हुए लैंड स्लाइड से दर्जनभर लोगों की मौत से हाहाकार मच गया है।
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। मूसलाधार बारिश की वजह से अवैध रूप से विकसित की गई सोने की खदान में हुए भूस्खलन की वजह से तकरीबन 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन लोगों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पा रहा है।
स्थानीय बचाव एजेंसी के प्रमुख की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि गोरानटालो प्रांत के सुमावा जिले में रविवार की सवेरे हुए भूस्खलन की चपेट में आकर खनिकों एवं अवैध खनन खदान के आसपास रहने वाले दर्जन भर लोगों की मौत हो गई है।
इस हादसे में मिट्टी के नीचे दबे पांच लोगों को मौके पर पहुंची राहत टीमों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सोमवार को मौके पर मौजूद बचाव दल की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लैंड स्लाइड के बाद से लापता हुए 18 लोगों की तलाश की जा रही है।