पानी से आफत-पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप फटा बादल
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कह दिया है।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने से भारी मात्रा में अचानक से पानी आ गया है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कह दिया है।
बुधवार को बादल फटने की घटनाओं का सिलसिला जारी रहा। पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने से भारी मात्रा में पानी अचानक से नीचे गिरा, जिससे सैलाब आ गया।अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा है। अधिकारी ने बताया कि गुंड और कंगन में लोगों को सिंध नदी से दूर रहने को कहा गया है। नदी में जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। डीजीपी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।