दिव्यांग बच्ची की आग में जिंदा जलकर मौत- घटना के समय माता पिता....
घर में लगी आग की चपेट में आकर 13 साल की दिव्यांग बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
सहारनपुर। माता-पिता के मॉर्निंग वॉक पर जाने के बाद घर में लगी आग की चपेट में आकर 13 साल की दिव्यांग बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घर पहुंचने पर धुआं उठते देख पिता की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
बुधवार को महानगर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बरतला यादगार में हुई दिल दहलाने वाली घटना में 13 वर्षीय दिव्यांग बच्ची की उसे समय जिंदा जलकर मौत हो गई जब बच्ची के माता-पिता रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए गए हुए थे।
जिस समय घर में आग लगी उस समय बच्ची आध्या जैन कमरे के भीतर अकेली सो रही थी, जबकि चाचा मनीष ऊपर वाले कमरे में थे। बच्ची ना तो बोल पाती थी और ना ही चल पाती थी इसलिए वह आग लगने पर किसी को जानकारी तक नहीं दे पाई और आग में जिंदा जलकर तड़प तड़प कर मर गई।
घटना का उस समय पता चला जब मॉर्निंग वॉक से घर लौटकर आए अवनीश जैन और उनकी पत्नी ने कमरे के भीतर से धुआं निकलते हुए देखा। तुरंत उन्होंने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया। अंदर जाकर देखा गया तो बच्ची पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।