साईकिल पर सवार हुए ADGP ने पब्लिक को दिया यह बड़ा संदेश- बोले....

साइकिल या पैदल चलकर पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन को बचाने में सहायक होंगे।;

Update: 2024-06-07 08:42 GMT

शहडोल। विभाग के माध्यम से देश और जनसेवा का कर्तव्य निभाने वाली पुलिस अब पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सजग नजर आ रही है। कुछ ऐसा ही नजारा शहडोल में देखने को मिला है, जहां एडीजीपी डी.सी.सागर ने साइकिल चलाकर आम जनमानस को ना सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया बल्कि प्रतिदिन साइकिल चलाने के फायदे भी बताए।

शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने 6 जून को राष्ट्र एवं पर्यावरण हित में माह में एक बार साइकिल या पैदल चलने का निर्णय लेते हुए अपने कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपने इस नवाचार के प्रमुख उद्देश्य को लेकर बताया कि माह मे एक बार पेट्रोल या डीजल से चलने वाले कार एवं मोटरसाइकिल आदि का त्याग करके हम पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में सहायक होंगे।


उन्होंने कहा कि साईकिल चलाने से हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। नियमित रूप से साइकिल चलाने से मांसपेशियां तंदुरुस्त और ताकतवर होगी। साइकिल या पैदल चलकर पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन को बचाने में सहायक होंगे। साइकिल पर एडीजीपी डीसी सागर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और प्रतिदिन साइकिल चलाने के लाभ बताए। स्वस्थ शरीर और पर्यावरण होगा स्वच्छ।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

Tags:    

Similar News