रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा- हनुमानगढ़ में 1 किमी..
नए साल पर अयोध्या में आज 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन को पहुंचे हैं।
अयोध्या। वर्ष- 2024 के आखिरी दिन अयोध्या में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का जमावड़ा रामलला के दर्शन को लग गया है। हालात ऐसे हैं कि तकरीबन 1 किलोमीटर तक हनुमानगढ़ में श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है।
मंगलवार को वर्ष- 2024 के आखिरी दिन उत्तर प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा हो रही है।
नए साल पर अयोध्या में आज 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन को पहुंचे हैं। हालात ऐसे हैं कि हनुमानगढ़ी में सवेरे से ही तकरीबन 1 किलोमीटर श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है।
भीड़ के हालात ऐसे हैं कि पैर रखने तक की जगह नहीं है और तीन-चार घंटे लाइन में लगने के बाद ही श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर पा रहे हैं।