महाकुंभ 2025 खत्म होने के बावजूद संगम नगरी में आज भी भारी भीड़

पूरे महाकुंभ आयोजन के दौरान रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालु संगम पहुंचकर स्नान कर चुके हैं।;

Update: 2025-02-27 07:41 GMT

प्रयागराज। संगम नगरी में 45 दिनों तक चले महाकुंभ- 2025 का महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही समापन हो चुका है। लेकिन मेले में श्रद्धालुओं की अभी तक भीड़ कम नहीं हुई है। संगम स्नान के लिए लोग अभी भी लगातार त्रिवेणी पहुंच रहे हैं।

बृहस्पतिवार को भी संगम नगरी प्रयागराज में भीड़ का आलम कम नहीं हुआ है, 45 दिनों तक चले महाकुंभ 2025 का महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही समापन होने के बावजूद श्रद्धालु मेले में बड़ी संख्या में लगातार पहुंच रहे हैं।

45 दिनों तक चले महाकुंभ- 2025 का बुधवार को महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान था, इस दौरान एक करोड़ 53 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ हासिल किया था।

पूरे महाकुंभ आयोजन के दौरान रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालु संगम पहुंचकर स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 में प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का यह आंकड़ा महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका की आबादी से भी दोगुना है।Full View

Tags:    

Similar News