HDFC बैंक में काम करते करते गिरी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- और फिर...

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2024-09-25 12:38 GMT

लखनऊ। एचडीएफसी बैंक में काम कर रही डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अचानक कुर्सी से गिर पड़ी। तुरंत अन्य बैंक कार्मिक उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजधानी लखनऊ के वजीरगंज की रहने वाली 45 वर्षीय सदफ फातिमा गोमती नगर की विभूति खंड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में दोपहर के समय काम कर रही थी, अचानक से एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अचेत होकर कुर्सी से जमीन पर गिर गई।

मामले की जानकारी मिलते ही बैंक कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। साथी कर्मचारी उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एचडीएफसी बैंक की डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में लिखा है कि लखनऊ में काम के दबाव और तनाव के कारण एचडीएफसी बैंक की महिला कर्मी की दफ्तर में ही कुर्सी से गिरकर मौत का समाचार बेहद चिंतनीय है। उन्होंने लिखा है कि ऐसे समाचार देश में वर्तमान अर्थव्यवस्था के दबाव के प्रतीक है।

Tags:    

Similar News