जेपी नड्डा, संबित पात्रा समेत कई भाजपा के बड़े नेताओं पर FIR दर्ज
आपको बता दें कि टूलकिट विवाद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पर आरोप लगाया गया था
नई दिल्ली। टूलकिट विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने अब बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोपों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई भाजपा नेताओं पर एफ आई आर दर्ज करने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और एसएचओ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी के आधार जिस पर अब FIR दर्ज हो चुकी है। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता अभय दुबे ने निजी चैनल से बातचीत में दी है। उन्होंने अपने मोबाइल से FIR होने की दर्ज होने की जानकारी दी है।
आपको बता दें कि टूलकिट विवाद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पर आरोप लगाया गया था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश की गई है। कांग्रेस द्वारा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई भाजपा नेताओं के खिलाफ दिल्ली के पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। कांग्रेस ने पत्र में लिखा है कि "हम जेपी नड्डा संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग करते हैं। इन लोगों ने देश में अशांति और सांप्रदायिकता फैलाने के मकसद से सोशल मीडिया के जरिए झूठ झूठी अफवाह फैलाई है।" इसलिए इन पर एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए।
वहीं दूसरी और राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है, कि "मोदी 'सिस्टम' में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ्तारी होती है, उतनी आसानी से वैक्सीन मिलती तो देश आज ही दर्दनाक स्थिति में ना होता। कोरोना रोको, जनता के के सवाल नहीं!"