फिर उठी रेलवे अंडरपास की मांग- सेक्शन इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन
व्यापारियों के ज्ञापन पर सहानुभूतिक पूर्वक विचार करके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है।
खतौली। जानसठ रोड पर बंद किए गए रेलवे फाटक के ऊपर से बनाए गए फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनवाने की डिमांड को लेकर एक बार फिर से सक्रिय हुए खतौली उद्योग व्यापार मंडल ने रेलवे के वरिष्ठ अभियंता के नाम संबोधित ज्ञापन सेक्शन इंजीनियर को सौंपा। व्यापारियों के ज्ञापन पर सहानुभूतिक पूर्वक विचार करके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजेश जैन की अगवाई में उत्तर रेलवे नई दिल्ली के वरिष्ठ अभियंता के नाम संबोधित ज्ञापन सेक्शन इंजीनियर राजीव शर्मा को सौंपा गया है।
वरिष्ठ अभियंता उत्तर रेलवे को भेजें गए ज्ञापन में बताया गया है कि जानसठ रोड पर बने रेलवे फाटक को बंद करने के बाद आवागमन के लिए फ्लाईओवर बनाया गया है। लेकिन अधिकांश पब्लिक पैदल ही निकलकर रेलवे लाइन से गुजर कर जाती है। जिसके चलते अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करने वाले लोगों की जान पर हर समय संकट बना रहता है।
ज्ञापन में बताया गया है कि जानसठ रोड के दोनों तरफ कई स्कूल कॉलेज, गुरुद्वारा, मंदिर, तहसील और शमशान घाट जाने के रास्ते के अलावा मुख्य बाजार भी है, जहां पहुंचने के लिए लोगों को रेलवे लाइन पार करने में दिक्कतों का सामना करते हुए पहुंचना पड़ता है।
सेक्शन इंजीनियर राजीव शर्मा को बताया गया है कि जानसठ रोड फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनाने से जहां फ्लाईओवर के ऊपर पैदल चलने वाले लोगों का आवागमन खत्म होगा, वही रेलवे लाइन क्रॉस करके आने जाने वाले लोगों के जीवन पर छाए संकट के बादल भी खत्म होंगे।
दूसरे फ्लाईओवर के बनने से नीचे के बाजार में आने जाने के लिए फ्लाईओवर के ऊपर से उतरते चढ़ते सड़क पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी। सेक्शन इंजीनियर राजीव शर्मा ने व्यापारियों की बातों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से संवाद करके समस्या का उचित समाधान कराया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष राजेश जैन के अलावा युवा नगर अध्यक्ष रवि ग्रोवर, कोषाध्यक्ष भावेश कुमार गुप्ता, प्रणय शर्मा, सुबोध कुमार, अनिल नागर, मदन गुंबर, रितेश गुप्ता, आशीष गुंबर, बालेश्वर, कन्हैयालाल, प्रमोद जैन, राजीव छाबड़ा, मनोज कुमार, अंकुर पंवार, पीयूष गोयल, जालिम सिंह, जतिन, रविकांत, सुमित, रमेश, योगेश, रामेश्वर दयाल, प्रज्जवल, स्वराज सिंह, संदीप, रामलाल, रतनलाल, संदीप, नवीन, अजय समेत अनेक कारोबारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।