दिल्ली की मंत्री आतिशी एवं मंत्री सौरभ भारद्वाज हिरासत में लिए गए

ईडी की टीम केजरीवाल से गवाहों के बयान के आधार पर सवाल जवाब कर रही है।;

Update: 2024-03-22 06:20 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज एवं मंत्री आतिशी को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने वालों में शामिल दिल्ली की मंत्री आतिशी एवं मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।


आम आदमी पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता भी दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिए गए हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्य करता आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दोबारा पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी की टीम केजरीवाल से गवाहों के बयान के आधार पर सवाल जवाब कर रही है। इसके लिए एक लिस्ट बनाई गई है।

Tags:    

Similar News