बाबा रामदेव को 1 हजार करोड़ का मानहानि नोटिस

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और बाबा रामदेव के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

Update: 2021-05-26 07:29 GMT

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और बाबा रामदेव के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि बाबा रामदेव ने आपसे पहले ही अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांगी थी। मगर माफी मांगने के तुरंत बाद ही बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथिक पद्धति पर सवाल उठाते हुए 25 सवालों के जवाब मांगी गए थे।


इन 25 सवालों की वजह से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बाबा रामदेव से काफी खफा और नाराज हो गया। यहां तक की आईएमए ने बाबा रामदेव को 1000 करोड़ का नोटिस भेजने की तैयारी भी कर ली है। इस नोटिस में बाबा रामदेव से अपने विवादित बयान पर सफाई देने का वीडियो जारी करने और आईएमएसए 15 दिन के अंदर लिखित माफी मांगने को कहा गया है और अगर बाबा रामदेव ऐसा नहीं करते तो उन पर 1000 करोड़ का मानहानि केस करने की धमकी भी दी गई है।

एलोपैथिक पर उठाए गए सवालों का जवाब देने के लिए आईएमए ने स्पष्ट तौर से कहा है कि वह उनके सवालों का जवाब देने के लिए तो तैयार है। मगर पहले बाबा रामदेव अपनी योग्यता बताएं नोटिस में आईएमए ने कहा कि अगर बाबा 15 दिन के अंदर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का केस हरिद्वार की में दर्ज कराया जाएगा।

 आईएमए उत्तराखंड ने आरोप लगाते हुए बाबा रामदेव पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि बाबा रामदेव कहते हैं कि उन्होंने हमारे अस्पतालों में अपनी दवाओं का ट्रायल किया है। हमने उनसे पूछा कि उन अस्पतालों के नाम बताएं तो वह नहीं बता पा रहे है क्योंकि उन्होंने ट्रायल किया ही नहीं। डॉक्टरों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी से लोगों में बाबा के प्रति गुप्ता है। आईएमए ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीवी में टीकाकरण के साइड इफेक्ट होने के विज्ञापन भी जारी कर रही है। एलोपैथिक से जुड़े डॉक्टर के खिलाफ रामदेव अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News