दरोगा की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- हार्ट अटैक से चली गई जान

दरोगा की मौत की खबर जैसे ही अन्य पुलिस कर्मियों को मिली तो उनमें शोक व्याप्त हो गया है।

Update: 2024-06-28 06:26 GMT

बिजनौर। जनपद रेहड थाने में तैनात दरोगा की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर अपने साथ ले गई है। हार्ट अटैक की वजह से अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराए गए दरोगा की इलाज के दौरान मौत हो जाने से जहां परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है, वहीं विभाग में भी शोक व्याप्त हो गया है।

शुक्रवार को हुई बड़ा गम देने वाली घटना में जनपद के रेहड थाने में तैनात दरोगा की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है। 26 जून को परिवार के लोग रेहड़ थाना क्षेत्र की चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नरेश पाल सिंह को अचानक हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अपने घर ले गए थे।

25 जून को तबीयत बिगड़ने की वजह से विभागीय साथियों ने दरोगा को अफजलगढ़ स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया था। जहां 26 जून को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। बेहतर इलाज के लिए परिवार के लोग दरोगा को उत्तराखंड के उधम नगर जनपद के कस्बा रुद्रपुर स्थित अपने घर ले गए थे। जहां दरोगा को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जा रहा था।

शुक्रवार को रेहड थाना अध्यक्ष धीरज सिंह सोलंकी ने बताया है कि बृहस्पतिवार की देर रात इलाज के दौरान दरोगा की मौत हो गई है। दरोगा की मौत की खबर जैसे ही अन्य पुलिस कर्मियों को मिली तो उनमें शोक व्याप्त हो गया है।Full View

Tags:    

Similar News