घर के बाहर लेटे 4 लोगों पर मौत का झपट्टा- दो लोगों की मौके पर मौत
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हादसा करके फरार हुई गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है।
श्रावस्ती। सड़क पर फर्राटा भरते हुए साक्षात मौत के रूप में दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे चार लोगों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। कार की चपेट में आए दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। नाजुक हालत के चलते दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के कस्बा गिरंट के रहने वाले 45 वर्षीय मुसाहिब अली पुत्र फारूक, 60 वर्षीय निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल हक, 60 वर्षीय राशिद अहमद पुत्र अब्दुल हक तथा 45 वर्षीय काजी साहब मौलाना बुधवार की रात गिरंट बाजार स्थित अपने घर के सामने चारपाई बिछाकर लेटे हुए थे।
इसी दौरान बदला चौराहे की तरफ से चलकर नानपारा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होते हुए घर के बाहर लेटे चारों लोगों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। जब तक हादसे का शिकार हुए लोगों की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही मुसाहिद एवं निजामुद्दीन की मौके पर मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए रशीद एवं मौलाना को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हादसा करके फरार हुई गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है।