दोस्तों के साथ नहर में नहाने गये युवक की डूबने से मृत्यु

दोस्तों के साथ लोअर गंगा नहर में नहाने गया एक युवक डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।;

Update: 2021-07-11 13:23 GMT

फ़िरोज़ाबाद । उत्तर प्रदेश में फ़िरोज़ाबाद के रामगढ़ इलाके में आज दोस्तों के साथ लोअर गंगा नहर (भोगनीपुर ब्रांच) में नहाने गया एक युवक डूब गया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नूर नगर कोहनूर रोड निवासी हनीफ का 21 वर्षीय पुत्र जुबैर अपने दोस्तों के साथ ऑटो से भूड़ा नहर पर नहाने गये थे। छीछामई गांव के पास नहर टूटी थी, पानी बहुत कम था लेकिन पुल के पास गहरा गड्ढा था, जिसे युवक समझ नहीं पाए और चारो दोस्त नहाने के लिए नहर में उतर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी दोस्त पानी में अठखेलियां कर रहे थे, तभी जुबैर गहरे गड्डे में चला गया और डूब गया।

उन्होंने बताया कि डूबने की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गये। स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी देर बाद शव नहर से निकाला जा सका।

वार्ता

Tags:    

Similar News