फांसी पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव-ऑनर किलिंग की आशंका

नाबालिग प्रेमी युगल के शव पेड़ पर दुपट्टे के सहारे मिलने पर लोगों में सनसनी फैल गई।;

Update: 2021-07-01 11:26 GMT
फांसी पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव-ऑनर किलिंग की आशंका
  • whatsapp icon

लखनऊ। नाबालिग प्रेमी युगल के शव पेड़ पर दुपट्टे के सहारे मिलने पर लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर जमा हुई भीड़ के जरिए जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए पेड़ पर लटक रहे दोनों शवों को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किशोर और किशोरी रिश्ते में चाचा भतीजी बताए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को ऑनर किलिंग के आसार लग रहे हैं।

बृहस्पतिवार को बाराबंकी में दरियाबाद थाना क्षेत्र के कुशफर के जंगल में जब लोग रोजाना की तरह खेती-बाड़ी के सिलसिले में पहुंचे तो नाबालिग प्रेमी युगल के शव पेड़ पर दुपट्टे के सारे लटके देखकर अचंभित रह गए। प्रेमी युगल के शव मिलने की बात गांव से होती हुई आसपास के इलाके में सनसनी की तरह फैल गई। मामले का पता चलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। कुछ लोगों ने इस सूचना को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने शुरुआती तौर पर मौके की पड़ताल करते हुए सूचना को फर्जी बताया और वापस लौट गई। जब दोबारा से पुलिस को जानकारी दी गई तो वह मौके पर पहुंची और पेड़ पर लटक रहे दोनों शवों को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने प्रेमी युगल के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल गांव के ही हैं और रिश्ते में चाचा भतीजी बताए जा रहे हैं। घटनास्थल का नजारा देखने के बाद प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी युगल एक ही बिरादरी के हैं और उनका आपस में चाचा भतीजी का रिश्ता है। इससे लोग इस घटना को ऑनर किलिंग के मामले से जोड़कर देख रहे हैं। इसके अलावा मृतकों के पैर में चप्पल तक नहीं थी। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि प्रेमी युगल की हत्या करने के बाद दोनों के शव जंगल में लाकर पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका दिए गए हैं। मौके पर एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।

Tags:    

Similar News