REEL के लिए खतरनाक स्टंट- शेर खान का 27000 का चालान- स्कॉर्पियो सीज

अब युवकों की लापरवाही शेर खान को भारी पड़ गई है।;

Update: 2025-01-27 06:24 GMT

बागपत। स्कॉर्पियो पर सवार हुए आधा दर्जन हुडदंगियों ने खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गाड़ी पर खड़े होकर खतरनाक करतब दिखा रहे हुड़दंगियों की खबर लेते हुए पुलिस ने हुड़दंग में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को सीज करते हुए मालिक पर सत्तर 27000 रुपए का चालान किया है।

दर असल सोशल मीडिया पर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आधा दर्जन युवाओं द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें युवक गाड़ी पर खड़े होकर खतरनाक करतब दिखाकर खुद को किसी हॉलीवुड हीरो से कम नहीं समझ रहे हैं।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस ने वीडियो के आधार पर हुड़दंगियों की पहचान शुरू की। जांच में पता चला कि बागपत रोड पर किए गए हुड़दंग में इस्तेमाल की गई यह स्कॉर्पियो सिवाल खास के रहने वाले शेर खान पुत्र चांद वीर की है।

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खोजबीन कर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया और मालिक पर 27000 रुपए का चालान काटकर थमा दिया। अब युवकों की लापरवाही शेर खान को भारी पड़ गई है।Full View

Tags:    

Similar News