BJP नेता के भाई की शादी में डांसरों का जलवा-हर्ष फायरिंग में एक की मौत
भारतीय जनता पार्टी के नेता की भाई की शादी में रूस से बुलाई गई डांसर जब अपने नृत्य का जलवा बिखेर रही थी
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता की भाई की शादी में रूस से बुलाई गई डांसर जब अपने नृत्य का जलवा बिखेर रही थी तो उसी दौरान की गई हर्ष फायरिंग में चली बोली 7 बार मिस्टर कानपुर रहे सादिक की जान को ले उड़ी। हर्ष फायरिंग में मिस्टर कानपुर को गोली लगते ही अफरा तफरी मच गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महानगर के हरबंसमोहाल के सूतरखाना के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता रामजी गुप्ता के छोटे भाई रजत की शादी का समारोह टाटमिल स्थित रॉयल गार्डन लॉन में आयोजित किया गया था। शादी में आमंत्रित की गई बड़ी-बड़ी पार्टियों एवं नेताओं के मनोरंजन के लिए रूस से डांसरों को आमंत्रण देकर बुलाया गया था।
7 बार मिस्टर कानपुर रह चुके सादिक भी भाजपा नेता के भाई की शादी में आमंत्रण मिलने के बाद पहुंचे थे। शुक्रवार की देर रात जब बीजेपी नेता के भाई की शादी का समारोह चल रहा था और रूस से बुलाई गई डांसर कार्यक्रम स्थल पर बने मंच के ऊपर अपने नृत्य का जलवा बिखेर रही थी तो उसी समय हर्ष फायरिंग का सिलसिला शुरू हो गया।
ताबडतोड हर्ष फायरिंग के दौरान चली एक गोली 7 मर्तबा मिस्टर कानपुर रहे शादी के शरीर में जा घुसी। युवक को गोली लगते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल पसर गया। आनन-फानन में सादिक को इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेल बाजार थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह हर्ष फायरिंग पर जवाब देने से बचते हुए बोले कि गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता कराकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बीजेपी नेता के भाई की शादी में हर्ष फायरिंग का मामला उन हालातों में अंजाम दिया गया है, जब सरकार की ओर से किसी भी शादी समारोह अथवा अन्य किसी खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग पर पाबंदी लगाई गई है।