महंगाई के बीच डेरी ने घटाएं दूध और अन्य दुग्ध प्रोडक्ट के दाम

यह कटौती 25 जून से जिले भर में लागू की जाएगी।

Update: 2023-06-24 12:03 GMT

देहरादून। दूध और दुग्ध से बने उत्पादों का निर्माण करने वाली नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अपने दूध और दुग्ध उत्पादों में तकरीबन 5 से 10 फीसदी कटौती किए जाने का ऐलान किया है। यह कटौती 25 जून से जिले भर में लागू की जाएगी।

शनिवार को नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने कंपनी के दूध और दुग्ध उत्पादों के दामों में 5 से 10 फीसदी कटौती किए जाने का ऐलान किया है। आंचल डेयरी के इतिहास में पहली बार ऐसा किया गया है कि कंपनी के दूध और दूध से बने उत्पादन के दामों में कमी की गई है।


संघ के चेयरमैन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब फुल क्रीम दूध के दाम 66 रूपये प्रति लीटर के बजाय 62 रुपए प्रति लीटर लिए जाएंगे। 55 रुपए प्रति किलो लीटर की दर से बिकने वाला स्टैंडर्ड दूध अब ग्राहकों को 51 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। 610 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जाने वाला देसी घी अब 570 रुपए प्रति किलो की दर से लोगों को खाने के लिए मिलेगा। 5 किलो मटका देसी घी 3050 रुपए की बजाय अब ग्राहकों को 2850 रुपए चुका कर खरीदना पड़ेगा। 500 ग्राम वजन का मक्खन 270 रुपए की बजाय 250 रुपए में दिया जाएगा। इसी तरह 400 ग्राम दही के दाम अब 43 रुपए के बजाय केवल 35 रुपए देने पड़ेंगे।Full View

Tags:    

Similar News