रक्तदान के रूप में महादान करने को उमड़ी युवाओं की भीड़- बढ़ चढ़कर..

आयोजक सचिन त्यागी (पावटी) ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी साथियों का धन्यवाद किया।;

Update: 2025-02-24 07:20 GMT

मुजफ्फरनगर। सामाजिक संस्था अदम्य सहयोगी द्वारा त्यागी सभा भवन में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में रक्तदान के रूप में महादान करने के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।


शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में अदम्य सहयोगी संस्था द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान के रूप में महादान किया गया।


रक्तदान करने वालों में महिला प्रीति भारद्वाज के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कश्यप, बॉबी त्यागी, विदित त्यागी,शेखर त्यागी, देवव्रत त्यागी, हिमांशु त्यागी, सुशील त्यागी, मयंक त्यागी, विषांक त्यागी, शोभित त्यागी, अभिषेक त्यागी, दिनेश त्यागी, विजित त्यागी, कमल त्यागी, आकाश कुमार, मोनू, कुलदीप, आशीष बेहडी, सागर कश्यप, मयंक त्यागी, अरविंदर सिंह,आयुष्मान त्यागी, प्रवीण त्यागी (शुभम), मोनू, कुलदीप आदि के साथ 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।


शिविर में रक्तवीर साथियों को प्रमोद त्यागी, राजीव गर्ग व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा देवव्रत त्यागी ने प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर के आयोजक सचिन त्यागी (पावटी) ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी साथियों का धन्यवाद किया।Full View

Tags:    

Similar News