क्राइम इंस्पेक्टर लाइन हाजिर- इंस्पेक्टर, दरोगा, सिपाही दिए बदल
पुलिस अधीक्षक ने एक क्राइम इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए कई इंस्पेक्टरों, दरोगाओ एवं सिपाहियों के तबादले कर दिए हैं।
बलिया। पुलिस अधीक्षक ने एक क्राइम इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए कई इंस्पेक्टरों, दरोगाओ एवं सिपाहियों के तबादले कर दिए हैं। टीएसआई को पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने 5 निरीक्षकों, 3 उपनिरीक्षकों तथा दो कांस्टेबलों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। एसपी ने फेफना थाने के प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह तथा निरीक्षक (अपराध) अनवर अली को पैदल कर दिया है। फेफना थाने के दो निरीक्षको को एक साथ लाइन हाजिर होने से विभागीय गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम है। एसपी ने दोकटी थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह को फेफना थानाध्यक्ष बनाया है। वहीं, पुलिस चौकी सीयर के उपनिरीक्षक मदन पटेल को दोकटी थाने की कमान सौंपी गई है। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह को नगरा थाने पर भेजा गया है, जबकि पुलिस लाइन से निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को यातायात प्रभारी के पद पर भेजा गया है। उधर, पुलिस लाइन से निरीक्षक सोनू कुमार को निरीक्षक (अपराध) रेवती तथा निरीक्षक संजय शुक्ला को निरीक्षक (अपराध) कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सुखपुरा थाने से कांस्टेबल रोहित वर्मा को आंकिक शाखा तथा पुलिस लाइन से कांस्टेबल अर्जुन यादव को सर्विलांस सेल में भेजा गया है।