मॉर्निंग वॉक पर निकले क्रिकेट कोच को घेरकर मारी गोली
मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले क्रिकेट कोच की घेराबंदी करने के बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
वाराणसी। रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले क्रिकेट कोच की घेराबंदी करने के बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी। दिन निकलते ही गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। आनन-फानन में घायल हुए क्रिकेट कोच को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी तक गंभीर होना बताई जा रही है।
सोमवार को क्रिकेट कोच रामलाल कोतवाली थाना क्षेत्र के डीएवी कालेज में रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे। रास्ते में मिले बदमाशों ने घेराबंदी करते हुए कोतवाली क्षेत्र के कबीर चौरा के रहने वाले 62 वर्षीय क्रिकेट कोच रामलाल यादव उर्फ दादा की घेराबंदी करने के बाद उन्हें गोली मार दी। यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब सोमवार की सवेरे तकरीबन 5 बजकर 30 पर क्रिकेट कोच रामलाल डीएवी इंटर कॉलेज के परिसर में टहल रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग मैदान के अंदर घुस आए और क्रिकेट कोच रामलाल यादव को गोली मार दी। पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से घायल हुए रामलाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद गोली मारने वाले बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए कॉलेज के गेट से होते हुए सेफ तरीके से फरार हो गए।
क्रिकेट कोच को दिन निकलते ही गोली मार देने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही क्रिकेट कोच के परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दिन निकलते ही गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और मॉर्निंग वॉक करने के लिए ग्राउंड पर आए शिक्षक तथा अन्य लोग मौके से भाग कर अपने घर की तरफ कूच कर गए। पुलिस अस्पताल में भर्ती कराए गए क्रिकेट कोच को गोली मारने के मामले में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।