चोरी कर रहे बदमाशों से भिड़े दंपत्ति- चोरों की फायरिंग में दोनों गंभीर

साथी को दंपति के चंगुल में फंसा देख अन्य बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।;

Update: 2025-01-10 10:08 GMT

जालौन। घर के भीतर चोरी करने के लिए घुसे 3 नकाबपोश बदमाशों से पति-पत्नी भिड़ गए। बदमाशों को बक्से का ताला तोड़ते देख पति पत्नी ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक बदमाश को पकड़ लिए जाने पर अन्य बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे लगने के बाद भी बदमाशों ने दंपति पर हमले जारी रखें। परिजनों एवं पड़ोसियों के जागने पर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के मकरेछा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय भारत सिंह के मकान में तीन नकाबपोश बदमाश शुक्रवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे घुस गए। जिस समय बदमाश बक्से का ताला तोड़ रहे थे तो नींद से जागे भारत सिंह और उसकी पत्नी मधु देवी ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया।

दंपति ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। साथी को दंपति के चंगुल में फंसा देख अन्य बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली के छर्रे लगने के बाद भी दंपति ने जब बदमाश को नहीं छोड़ा तो अन्य ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।

पति पत्नी के चिल्लाने की आवाज को सुनकर बेटे शिवम और पड़ोसी नींद से जागकर मौके पर पहुंच गए। भीड़ को आता देखकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ सीओ अर्चना सिंह मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल हुए दंपति को पहले मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News