कोरोना के खिलाफ जारी है जंग- मई के अंत तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र जहां की हालत बुरी तरह से बेहाल है।;
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र जहां की हालत बुरी तरह से बेहाल है। रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। हालांकि राज्य में कोरोना के खिलाफ लडी जा रही के तहत संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लाॅकडाउन के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। जिसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है। इसलिए महाराष्ट्र में लॉकडाउन को मई के अंत तक बढ़ाने की संभावनाएं जताई जा रही है।
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 37236 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 549 लोगों की मौत भी हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 61607 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने में सफल रहे हैं। उधर पता चला है की महाराष्ट्र की उद्धव सरकार 15 मई की सवेरे 7.00 बजे समाप्त होने वाले मौजूदा लॉकडाउन को 2 सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। राज्य के भीतर लगाए गए लॉकडाउन के तहत वर्तमान में जिस तरह से प्रशासन अब सख्ती बरत रहा है। आगे भी उतनी ही सख्ती बरती जाने की उम्मीदें लगाई जा रही है। हालांकि कुछ जिलों में जहां मामले बढ़ रहे हैं। वहां स्थानीय प्रशासन से सरकार की ओर से अपेक्षा की गई है कि वह कोरोना वायरस की रफ्तार को थामने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लाॅकडाउन को आगे बढाने की बाबत फैसला लिए जाने के आसार जताए गए हैं। महाराष्ट्र के 21 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और मुंबई तथा ठाणे समेत 15 जनपदों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ कमी आ रही है।