कोरोना का जिंदगी पर झपटटा-संक्रमण से कांग्रेसी उम्मीदवार की मौत

कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ अपने पांव पसारते हुए लोगों को मौत के मुंह की तरफ धकेल रहा है;

Update: 2021-04-15 06:03 GMT

कोलकाता। देश के साथ राज्य के भीतर भी कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ अपने पांव पसारते हुए लोगों को मौत के मुंह की तरफ धकेल रहा है। मुर्शिदाबाद विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी की कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। कुछ दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार को कोरोना संक्रमण हुआ था। जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए कांग्रेसी उम्मीदवार ने दम तोड़ दिया ।

देशभर में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि रोजाना 2 लाख के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में भी कोरोना संक्रमण के हालात भयावह हुए हैं। जिसके चलते लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर बीमार होकर मौत के मुहं तक पहुँच रहे हैं। मुर्शिदाबाद विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक को पिछले दिनों कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। जिसके चलते कराई गई जांच में वह संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया जा रहा था। निजी अस्पताल में रिजाउल हक ने दम तोड़ दिया। जिससे पार्टी के भीतर शोक व्याप्त हो गया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। 8 चरणों में होने वाले चुनाव के शुरुआती चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। राज्य के भीतर भाजपा और टीएमसी के साथ-साथ कांग्रेस भी अपनी किस्मत आजमा रही है। जिसके चलते राज्य की कई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवार उतारे गए हैं। कांग्रेसी उम्मीदवार की मौत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में शोक व्याप्त है।





 



 



 


Tags:    

Similar News