कोरोना के मामले लगातार दूसरे दिन भी एक लाख से कम-2219 की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण की कमजोर पड़ती दूसरी लहर के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Update: 2021-06-09 06:40 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की कमजोर पड़ती दूसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण के 92596 नए मामले दर्ज किए गए हैं। आज मिले कोरोना संक्रमण के मामले बीते दिन की तुलना में थोड़े ज्यादा है। इस अवधि में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 2219 लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि लगातार दूसरे दिन संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से भी कम रही है।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 90 लाख 89 हजार से ज्यादा हो गई है। कोरोना का यह वायरस अभी तक देश भर में कुल 3 लाख 53 हजार 528 लोगों की जान ले चुका है।

भारत में पिछले घंटे 24 घंटे के अंदर मिले कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो 92596 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। आज मिले कोरोना संक्रमण के मरीज बीते दिन के मुकाबले थोड़े ज्यादा हैं। बुधवार को लगातार दूसरा दिन है जब दैनिक कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख से कम रही है। अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले भी घटकर 12 लाख 31 हजार 415 पर आ गए हैं जो कि कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या का 4.5 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर पीड़ित हुए कुल 192000 664 मरीज इस बीमारी को मात देकर ठीक हुए हैं अभी तक देश में कुल 2 करोड 75 लाख 4 हजार 126 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देते हुए स्वस्थ हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News