मतदान के दौरान विवाद- बोला वोटर आवाज आई लेकिन वोट नही पड़ा
वोटर ने हंगामा करते हुए कहा कि आवाज तो आई है लेकिन मेरा वोट नहीं पड़ा है।;
मथुरा। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत दूसरे चरण के मतदान में मथुरा लोकसभा सीट के मतदान के लिए कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। वोटर ने हंगामा करते हुए कहा कि आवाज तो आई है लेकिन मेरा वोट नहीं पड़ा है।
शुक्रवार को मथुरा लोकसभा सीट के लिए आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पहुंचे वोटर ने लाइन में लगकर जब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर अपना वोट डाला तो उसमें वोट डलने और नहीं डलने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई।
वोट देने वाले वोटर का कहना है कि बटन दबाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से आवाज तो आई है लेकिन संबंधित उम्मीदवार को मेरा वोट नहीं पड़ा है। हंगामा होने के बाद सक्रिय हुए अफसरों ने हंगामा कर रहे वोटर को समझा-बुझाकर माहौल को संभाला।