निगरानी के लिए बना कंट्रोल रूम-सुनी जाएगी पालिका की समस्याएं
पालिका से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1533 एवं कार्यालय नंबर 0 131 29708 10054 जारी किए गए हैं।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा पालिका संबंधी शिकायतों पर निगरानी रखने और उन्हे दूर करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। शिकायत करने के लिये टोल फ्री नंबर भी जारी किये गये है।
सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत सिटी मजिस्ट्रेट एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के प्रशासक अनूप कुमार द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट एवं सड़क निर्माण इत्यादि की शिकायते करने और उनके निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना करा दी गई है।
उन्होंने बताया है कि नगर पालिका मुजफ्फरनगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पालिका से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर 1533 एवं कार्यालय नंबर 0 131 29708 10054 जारी किए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक योगेश गोलियान को स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नामित किया है। इसके अलावा राजीव कुमार को शिकायतों के निस्तारण का काम सौंपा गया है।