ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखकर लखनऊ छपरा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश
अचानक ब्रेक लगने से रेल में यात्रा कर रहे लोगों में बुरी तरह से खलबली मच गई।
पटना। बिहार के बलिया- छपरा रेल खंड पर मांझी रेल पुल के पास असामाजिक तत्वों ने ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश करते हुए रेलवे ट्रैक पर बड़ा सा पत्थर रख दिया, लेकिन समय रहते लोको पायलट की नजर ट्रैक पर रखे पत्थर पर पड़ गई, जिसके चलते लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए ट्रेन रोक दी। घटना के बाद रेलवे की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन अपने सही समय से बलिया से चलकर सुरेमनपुर और छपरा जाने के लिए चली थी, मांझी रेलवे पुल के पूर्व में ट्रैक पर किसी ने बड़ा पत्थर रखा हुआ था, जैसे ही लोको पायलट की निगाह ट्रैक पर रख बड़े पत्थर पर पड़ी तो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया।।
अचानक ब्रेक लगने से रेल में यात्रा कर रहे लोगों में बुरी तरह से खलबली मच गई। लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद पत्थर से टकराकर इंजन का सेफ्टी गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक और गार्ड समेत अन्य यात्रियों ने ट्रैक पर रख बड़े पत्थर को हटाकर मांझी स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी बीच रेलवे पुलिस और रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।