कांग्रेस कैंडिडेट पर आचार संहिता उल्लंघन की मार- प्रत्याशी समेत 60...
कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार की रैली में शामिल 30 गाड़ियों को अपने कब्जे में लेते हुए उन्हें सीज कर दिया है।
आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस कैंडिडेट आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं। कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ बगैर अनुमति रैली करने, नगर पंचायत की जेसीबी से फूल बरसाने के आरोपों के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सहायक आयुक्त राज्य कर की सूचना पर फ्लाइंग स्क्वाड की ओर से आगरा में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे रामनाथ सिकरवार के खिलाफ थाना पिनाहट में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लपेटे गए कांग्रेस कैंडिडेट रामनाथ सिकरवार के अलावा उनके 60- 70 समर्थकों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार की रैली में शामिल 30 गाड़ियों को अपने कब्जे में लेते हुए उन्हें सीज कर दिया है। नगर पंचायत की जेसीबी, जिसके ऊपर चढ़कर कांग्रेस कैंडिडेट के ऊपर फूल बरसाए गए थे, उसे भी पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।