बारिश से बद्तर हुए हालात- सड़क व गलियों में चली नाव- लोगों ने किया..

गलियों में नाव चलने से लोगों ने स्थानीय प्रशासन को भी जमकर कोसां है।

Update: 2024-07-08 07:25 GMT

मुरादाबाद। लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने हालातों को अब बद से बदतर करके रख दिया है। निचले इलाकों में पानी भर जाने की वजह से नाव के माध्यम से पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गलियों में नाव चलने से लोगों ने स्थानीय प्रशासन को भी जमकर कोसां है।

सोमवार को मुरादाबाद में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हुए जल भराव से लोगों को निकालने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा है। शनिवार से लगातार हो रही बारिश के सोमवार को भी जारी रहने से कई फीट पानी घरों के भीतर घुस जाने से लोगों में हाहाकार मच गया है।


जल भराव में फंसे लोगों के लिए नाव मंगानी पड़ी है। नाव से लोगों को रेस्क्यू करते हुए ज्यादातर लोगों को घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। उधर पीलीभीत का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे पीलीभीत की मंडी परिषद का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक लगातार हो रही मानसूनी बारिश से पीलीभीत के विभिन्न स्थानों पर दो से तीन फीट तक जल भराव हो गया है। सड़कों के पूरी तरह जलमग्न हो जाने की वजह से इलाके के लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। हालात ऐसे हुए हैं कि जल भराव में फंसे लोगों को नाव के माध्यम से इधर-उधर जाना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News