दिवाली से पहले ही बिगड़े हालात- धुआं धुआं हुई दिल्ली- AQI पहुंचा...

रविवार को हवाएं पूर्व से उत्तर पश्चिम से पूर्व दिशा से चलने की संभावनाएं जताई गई है।;

Update: 2024-10-27 05:14 GMT

नई दिल्ली। प्रदूषण को लेकर राजधानी दिल्ली के हालात इस कदर खराब होते जा रहे हैं कि धुआं धुआं हुई दिल्ली में अब लोगों की सांसों पर प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पर पहुंच गया है।

रविवार को राजधानी दिल्ली के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि दिल्ली वासियों की सांसों पर प्रदूषण का खतरा बुरी तरह से मंडरा रहा है। राजधानी दिल्ली के आनंद विहार के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार 405 दर्ज किया गया है।

रविवार को हवाएं पूर्व से उत्तर पश्चिम से पूर्व दिशा से चलने की संभावनाएं जताई गई है। इस दौरान हवा की गति 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी।

जहां तक राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात है तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज सवेरे अक्षरधाम मंदिर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 दर्ज किया गया है। वहीं बवाना में एक्यूआई 392, रोहिणी में 380, आईटीओ में 357, द्वारका सेक्टर- 8 में 335 तथा मुंडका में 356 एक्यूआई दर्ज किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News