राम मंदिर और हनुमानगढ़ी समेत पूरी अयोध्या में उतरे कमांडो- आतंकियों...

टेढ़ी बाजार में थोड़ी देर रुकने के बाद कमांडो आगे की तरफ बढ़ गए।

Update: 2024-07-20 06:51 GMT

अयोध्या। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी समेत पूरी अयोध्या की सड़कों पर एनएसजी टीम द्वारा एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, पुलिस और सेना की टुकड़ी के बख्तरबंद गाड़ियों के काफिले के साथ अयोध्या की सड़कों पर उतर जाने से लोगों में तेजी से हलचल होनी शुरू हो गई। टेढ़ी बाजार में थोड़ी देर रुकने के बाद कमांडो आगे की तरफ बढ़ गए।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी के कमांडो ने अयोध्या पहुंचकर शुक्रवार की देर रात मॉक ड्रिल की। इस दौरान एनएसजी के जवानों की टीम के अलावा एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, पुलिस और सेना की टुकड़ियां सड़क पर उतर गई।

बखतरबंद गाड़ियों के काफिले के साथ एनएसजी के जवान रामपथ से होकर निकले। टेढ़ी बाजार में थोड़ी देर रुकने के बाद एनएसजी के कमांडो आगे की तरफ बढ़ गए। राम जन्मभूमि परिसर पहुंच कर एनएसजी के जवान गेट नंबर 11 के माध्यम से भीतर दाखिल हुए। एनएसजी के इस काफिले में पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, एंबुलेंस एवं आपात व्यवस्था से जुड़े वाहनों को भी शामिल किया गया था।

रास्ता खाली कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, पुलिस और सेना की टुकड़ी के आगे चल रहे थे। एनएसजी के जवानों ने आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा बंदोबस्त को संभालने अथवा आतंकवादियों से निपटने का भी रिहर्सल किया।

Tags:    

Similar News