कॉलेज का फरमान- क्लास में आना है तो कटवानी पड़ेगी दाढी- स्टूडेंट भड़के

उन्होंने कहा है कि दाढ़ी रखने की वजह से क्लास में उनकी गैर हाजिरी दर्ज की जाती है।

Update: 2024-11-10 04:36 GMT

बेंगलुरु। कॉलेज प्रबंधन की ओर से जारी किए गए फरमान में कहा गया है कि यदि क्लास में आना है तो दाढ़ी कटवानी होगी। कालेज प्रबंधन के ऊपर गाड़ी कटवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाने वाले कश्मीरी स्टूडेंट ने इसका विरोध किया है।

कर्नाटक के हासन जनपद के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट की और से आरोप लगाया गया है कि उनसे जबरन दाढी कटवाई जा रही है। स्टूडेंट ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी किए गए फरमान में कहा गया है कि या तो उन्हें दाढ़ी ट्रिम करानी होगी या फिर फिर क्लीन सेव रहना होगा।

स्टूडेंट का आरोप है की दाढ़ी कटवाए बिना क्लीनिकल एक्टिविटी में उन्हें अनुपस्थित कर दिया जाता है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में तकरीबन दो दर्जन कश्मीरी छात्र है और उनसे कहा गया है कि वह या तो एक नंबर पर अपनी दाढ़ी को ट्रिम करवा ले या फिर क्लीन सेव हो जाए।

उन्होंने कहा है कि दाढ़ी रखने की वजह से क्लास में उनकी गैर हाजिरी दर्ज की जाती है। इसलिए उनका एकेडमिक रिकॉर्ड भी खराब हो रहा है। कॉलेज प्रबंधन के इस फरमान को लेकर जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेज कर इस मामले में दखल की डिमांड की गई है।Full View

Tags:    

Similar News