कोरोना पीड़ितों के लिए कलेक्टर ने दी ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 के संक्रमण के मरीजों के लिए ऑक्सीजन बनाने वाली एक-एक कंसंट्रेटर मशीन दी है।
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन बनाने वाली एक-एक कंसंट्रेटर मशीन अपनी तरफ से दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इनके अनुरोध पर शहर की कुछ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी यह मशीनें दी जा रही है। इससे कोरोना पीड़ितों को आसानी से ऑक्सीजन मिल सकेगी। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को भी कहा गया है कि वह हवा से ऑक्सीजन तैयार करने वाली मशीनं लगाएं। समाजसेवियों की तरफ से मशीनें मिलना एक अच्छी और नई पहल है। इसका लाभ निश्चित रूप से सभी को लाभ मिलेगा।