रामपुर में फटा बादल- जान बचाने को घर दुकान छोड़कर भागे लोग
उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार गांधी ने फोर्स के साथ नौगली पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है।
नई दिल्ली। मानसूनी बारिश के जारी रौद्र रूप के बीच रामपुर उप मंडल में हुई बादल फटने की घटना के बाद आए पानी के सैलाब को देखकर डरे लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों एवं दुकानों को छोड़कर भाग लिए।
हिमाचल प्रदेश के रामपुर उप मंडल में एक बार फिर से बादल फटने की घटना हुई है। मानसूनी बारिश के बीच रौद्र रूप ले रही प्रकृति के चलते रामपुर के तकलेच में जब बीती रात बादल फटने की घटना हुई तो चारों तरफ से आए पानी के सैलाब ने लोगों को इस कदर डरा दिया कि जान बचाने के लिए लोग रात को ही अपने घरों वह दुकानों को छोड़कर भाग खड़े हुए।
बादल फटने की यह घटना रामपुर के तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमराली में हुई। बादल फटने के बाद नाले में बाढ़ आ गई और कई मकान खतरे की चपेट में आ गए। पानी के सैलाब के आगे सड़क का कई मीटर हिस्सा बह गया, जिससे इलाके में आने जाने की सुविधा अप हो गई है। उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार गांधी ने फोर्स के साथ नौगली पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप का कहना है कि बादल फटने की इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।