सिगरेट ने कैफे में करा दिया बवाल- संचालक को किया अधमरा

सिगरेट सुलगाई वैसे ही कैफे संचालक ने अन्य अन्य ग्राहकों को धुएं से होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए

Update: 2022-12-19 05:13 GMT

प्रयागराज। कैफे में पहुंचे हॉस्टल के छात्रों ने जैसे ही सिगरेट सुलगाई वैसे ही कैफे संचालक ने अन्य अन्य ग्राहकों को धुएं से होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए उन्हें सिगरेट पीने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर छात्रों ने कैफे में जमकर बवाल काटा और संचालक को बाहर घसीट कर उसकी लात घुसों से बुरी तरह से पिटाई की। सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई घटना के बाद सक्रिय पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है।

दरअसल प्रयागराज में आनंद भवन के सामने स्थित सुट्टा बार कैफे में रविवार की देर रात होंडा हाल के तकरीबन 2 दर्जन से भी अधिक छात्र एक युवक का बर्थडे मनाने के लिए पहुंचे। करतल ध्वनि के बीच कैक काटने के बाद पहले तो सभी ने वहां बैठकर दारू का रसास्वादन किया और फिर अंदर ही बैठकर सिगरेट पीने लगे। जैसे ही संचालक ने उन्हे सिगरेट पीने से मना किया तो वह बुरी तरह से भड़क गए और कैफे संचालक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध किए जाने पर छात्रों ने रतनाम सिंह के ऊपर पिस्टल सटा दी और उसे पीटना शुरू कर दिया। बवाली हुए छात्र कैफे संचालक को पीटते पीटते सड़क तक ले गए, जहां वह पिटाई से अधमरा हो गया। इस दौरान एक युवक ने जब घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो बवाली छात्रों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले। एक युवक की पहचान करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया। कैफे संचालक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य छात्रों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News