चिराग ने लिखी गृहमंत्री को चिट्ठी - प्रदेश में लगे राष्ट्रपति शासन

लोकजन शक्ति (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

Update: 2023-04-02 14:42 GMT

नई दिल्ली। रामनवमी के जुलूस के दौरान बिहार के बिहार शरीफ और सासाराम में हुई हिंसा के बाद अब लोकजन शक्ति (रामविलास पासवान) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

गौरतलब है कि बीते दिनों रामनवमी के जुलूस के दौरान बिहार प्रदेश के सासाराम और बिहार शरीफ में हिंसा भड़क गई थी हालांकि सरकार का दावा है कि उसने हिंसा पर काबू पा लिया है। लेकिन सरकार के इस दावे से लोकजन शक्ति (रामविलास पासवान) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि आप अभी बिहार के दौरे पर हैं और प्रदेश के ताजा हालात से अवगत है। रामनवमी के जुलूस में भड़की हिंसा की आग में बिहार प्रदेश अभी तक दहक देख रहा है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और स्थानीय सुरक्षा तंत्र उक्त हिंसा को रोकने में पूरी तरह विफल रहा है, जिसके कारण लोगों के मन में डर तथा दहशत का माहौल बना हुआ है। चिराग पासवान ने चिट्ठी में लिखा उपदर्वियों द्वारा खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है और प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि बिहार के लोगों का विश्वास पूर्णता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उठ चुका है। ऐसे में बिहार प्रदेश के गृहमंत्री होने के कारण बिहारियों को नीतीश कुमार जी से कोई उम्मीद नहीं बची है। उन्होंने चिट्ठी के अंत में मांग की लोकजन शक्ति (रामविलास पासवान) पार्टी प्रदेश के लोगों के हित में आपसे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है। चिराग पासवान की चिट्ठी के बाद बिहार की राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।

Tags:    

Similar News