स्कूल पहुंचे बच्चे सुरक्षित नहीं- भरभराकर गिरी स्कूल की दीवार

पेरेंट्स की ओर से अब इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।;

Update: 2024-07-20 11:23 GMT

वडोदरा। पढ़ने के लिए पहुंचे बच्चे स्कूल में भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। दूसरी मंजिल पर बने कमरे में बैठे हुए शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे भरभराकर गिरी स्कूल की दीवार को देखकर दहशत में आ गये। इस दौरान कई बच्चे दूसरी मंजिल से नीचे जा गिरे। पेरेंट्स एसोसिएशन ने इस घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर स्कूल की दीवार गिरने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे गुजरात के वडोदरा स्थित श्री नारायण स्कूल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर को जिस समय बच्चे दूसरी मंजिल पर बने कमरे में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और टीचर उन्हें पढ़ाने में लगी हुई थी। इसी दौरान स्कूल की दीवार भरभराकर ताश के पत्तों की तरह गिरने लगी।

दीवार को गिरती देखकर दहशत में आए बच्चे अपनी जान बचाने के लिए एक तरफ दौड़ पड़े। दीवार गिरने की इस घटना में चार बच्चे बेंच समेत दूसरी मंजिल से 10 फीट नीचे गिरते हुए नजर आए।

इस हादसे में एक छात्र के सिर में चोट आना बताई जा रही है। जबकि तीन बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने दीवार गिरने का कारण पता लगाना शुरू कर दिया है। उधर पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज शनिवार को स्कूल संचालक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। पेरेंट्स की ओर से अब इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Tags:    

Similar News