सीडीओ से नोकझोंक के बाद निलंबित शिक्षिका के साथ बच्चे भी धरने पर
मुख्य विकास अधिकारी के साथ हुई तीखी नोकझोंक के बाद निलंबित की गई शिक्षिका के साथ स्कूल के बच्चे भी धरने पर बैठ गए हैं।;
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी के साथ हुई तीखी नोकझोंक के बाद निलंबित की गई शिक्षिका के साथ स्कूल के बच्चे भी धरने पर बैठ गए हैं। अनशन कर रहे बच्चों का कहना है कि वह अपनी टीचर को स्कूल से कहीं नहीं जाने देंगे।
दरअसल सोशल मीडिया पर मुख्य विकास अधिकारी एवं शिक्षिका के बीच हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ था। पिछले दिनों हुई इस घटना के तहत आगरा के जगदीशपुरा के नगला अजीता स्थित कंपोजिट विद्यालय की हेड कीर्ति दुबे एवं सहायक अध्यापिका अलका पालीवाल के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने जब दोनों को तलब किया तो अलका पालीवाल मुख्य विकास अधिकारी के पास मिलने के लिए चली गई। उन्होंने इस मामले को फेसबुक पर लाइव कर दिया था।
इस दौरान सीडीओ से हुई नोकझोंक का वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव हो गया था। जिसके चलते मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षिका को हडकाते हुए अपने दफ्तर से बाहर खदेड़ दिया था।
सस्पेंड किए जाने की बात पर शिक्षिका सीडीओ को धरना देने की बात कहते हुए वहां से चली आई थी। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जब अलका पालीवाल को निलंबित कर दिया गया तो बृहस्पतिवार को स्कूल पहुंची शिक्षिका स्कूल में ही धरने पर बैठ गई है। शिक्षिका का कहना है कि निलंबन आदेशों में जो कारण बताए गए हैं, वह पूरी गलत पूरी तरह गलत और एकतरफा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल इंचार्ज द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है और उसका मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया गया। शिक्षिका के साथ स्कूल में शिक्षारत बच्चे भी धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि वह अपनी टीचर को स्कूल से नहीं जाने देंगे।