चीफ इलेक्शन कमिश्नर के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

जानकारी मिल रही है कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में उतारा गया है।

Update: 2024-10-16 12:35 GMT

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पिथौरागढ़ में करानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की यहां पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

बुधवार को चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में करनी पड़ी है। बुधवार की दोपहर चीफ इलेक्शन कमिश्नर उत्तराखंड के चीफ इलेक्शन ऑफिसर विजय कुमार जोगदंड के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर जा रहे थे।

लेकिन दोपहर के समय उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में करनी पड़ी है। जानकारी मिल रही है कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में उतारा गया है।

उल्लेखनीय कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र एवं झारखंड के साथ देश की अन्य विधानसभा एवं लोकसभा सीटों पर उप चुनाव कराने का ऐलान किया था।

Tags:    

Similar News