लश्कर-ए-मुस्तफा का चीफ कमांडर गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

लश्कर-ए-मुस्तफा का चीफ कमांडर हिदायतुल्ला मलिक काफी समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

Update: 2021-02-06 14:02 GMT

जम्मू। शनिवार का दि जम्मू और अनंतनाग पुलिस के लिए कामयाबी भरा रहा। पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ कमांडर हिदायतुल्ला मालिक को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त कर ली है। हिदायतुल्ला आतंकवादी गतिविधियों का संचालन कर रहा था और पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी।

जैश-ए-मौहम्मद का ही एक आतंकी गुट लश्कर-ए-मुस्तफा है। लश्कर-ए-मुस्तफा का चीफ कमांडर हिदायतुल्ला मलिक काफी समय से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। आज पुलिस को सूचना मिली कि जम्मू क्षेत्र में लश्कर-ए-मुस्तफा का चीफ कमांडर सैट्रो कार में घूम रहा है। सूचना पर आज दोपहर के समय पुलिस ने गंगायाल इलाके में नाकाबंदी कर दी। जब हिदायतुल्ला मलिक गंगायाल इलाके में पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस को देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ कमांडर हिदायतुल्ला से भारी मात्रा में गोला, बारूद व हथियार बरामद किये हैं। पुलिस ने उसके पास से जो कार बरामद की है उस पर उत्तर प्रदेश का नम्बर लिखा हुआ है। पुलिस उक्त कार के बारे में भी छानबीन कर रही है। पुलिस आतंकी को पूछताछ के लिए ले गई है। पुलिस को आशंका है कि आतंकी ने कई स्थानों पर गोला-बारूद छिपा रखा है। आशंका है कि पूछताछ के बाद कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जायेगी।



 


Tags:    

Similar News