पनीर की जगह भेज दिया चिकन बर्गर- अब देना पड़ा इतना मुआवजा

मंगाए गए पनीर युक्त बर्गर के स्थान पर जब उपभोक्ता को चिकन बर्गर डिलीवर कर दिया गया;

Update: 2022-12-05 11:39 GMT

हैदराबाद। मंगाए गए पनीर युक्त बर्गर के स्थान पर जब उपभोक्ता को चिकन बर्गर डिलीवर कर दिया गया तो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इस मामले में उपभोक्ता आयोग द्वारा डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमिटों को इसका दोषी पाया गया। उपभोक्ता आयोग ने अब जोमैटो को 5000 रूपये के अलावा मुकदमे के खर्च के रूप में 1000 रूपये तथा अन्य खर्च के तौर पर 202 रूपये 50 पैसे पीड़ित को वापस करने के आदेश दिए हैं।

दरअसल हैदराबाद के अंबरपेट के रहने वाले दीपक कुमार सांगवान ने कोटापेट के कॉर्नर बेकर्स में जोमैटो पर पनीर युक्त बर्गर का आर्डर दिया था। डिलीवरी ब्वॉय जब मंगाए गए सामान को लेकर पहुंचा तो पनीर के बजाय उसने चिकन बर्गर थमा दिया। इससे उपभोक्ता बुरी तरह से भड़क गया और वह इस मामले को लेकर उपभोक्ता आयोग में चला गया।

आयोग की ओर से की गई सुनवाई के दौरान पनीर युक्त बर्गर के स्थान पर चिकन बर्गर भेजने का जोमेटो को दोषी पाया गया, जिसके चलते उपभोक्ता आयोग ने अपना फैसला सुनाते हुए अब जोमैटो को 5000 रूपये के हर्जाने के अलावा मुकदमे के खर्च में 1000 रूपये तथा अन्य खर्च के तौर पर 202 रूपये 50 पैसे पीड़ित उपभोक्ता को वापस करने का आदेश दिया है।

Tags:    

Similar News