धार्मिक टिप्पणी पर बवाल और दुकानों पर पथराव- 3 मुकदमे दर्ज- 1 गिरफ्तार
प्रदर्शनकारी लौट गए थे तनाव को देखते हुए शहर में फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना में सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समाज के हजारों लोगों द्वारा रात भर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने और दुकानों पर पत्थरों के मामले को लेकर पुलिस की ओर से अब तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस ने शनिवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा की गई धार्मिक अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सड़क पर उतरकर हंगामा करने वाली हजारों लोगों की भीड़ द्वारा इस दौरान दुकानों पर पत्थरों किए जाने के मामले को लेकर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं एक मुकदमा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एक मुकदमा आरोपी की दुकान पर पतराव करने वाले 25 लोगों के खिलाफ जबकि तीसरा मुकदमा हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगने वाले 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कस्बा निवासी युवक निखिल त्यागी द्वारा फेसबुक पर मुस्लिम समाज को लेकर धार्मिक टिप्पणी कर दी गई थी जिससे समाज के लोगों में रोग उत्पन्न हो गया था शनिवार की देर रात इकट्ठा हुई हजारों लोगों की भीड़ छोटा बाजार पुलिया पर पहुंचे और सड़क पर जाम लगाकर आरोपी की गिरफ्तारी की डिमांड को लेकर प्रदर्शन करने लगे जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बुढ़ाना सीईओ गजेंद्र पाल ने बताया कि आरोपी निखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके बाद लोग वापस चले गए इसी दौरान अफवाह फैल गई कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को छोड़ दिया है इसके बाद सैकड़ो लोगों की भीड़ दोबारा से पुलिया पर पहुंची और बड़ोद मार्ग पर जाम लगा दिया लोगों ने आरोपी की दुकान पर पतराव करते हुए सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया हंगामा के दौरान पब्लिक ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की आधी रात तक चल बवाल को किसी तरह पुलिस ने शांत कराया और अस्वस्थ किया कि आरोपी पुलिस की ग्राफ्ट में है जिसके चलते प्रदर्शनकारी लौट गए थे तनाव को देखते हुए शहर में फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।