पटाखे फोड़ने को लेकर बवाल- सिपाही व बेटे ने इंजीनियर पर रोड से किया वार
जख्मी हुए इंजीनियर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेरठ। दीपावली के मौके पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुए बवाल में पुलिस में तैनात बाप बेटे ने इंजीनियर के ऊपर राॅड से हमला बोल दिया। जख्मी हुए इंजीनियर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुई मारपीट की घटना का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ के पल्लवपुरम की देवनगर कॉलोनी का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सरूरपुर थाना क्षेत्र के सकरपुर गांव का रहने वाला अजय कुमार पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की देवनगर कॉलोनी में बने मकान के बाहर अपने बच्चों को पटाखे छुड़वा रहा था।
आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला पुलिसकर्मी धर्मेंद्र और उसका बेटा कार्तिक मौके पर पहुंचे और पटाखे नहीं छोड़ने की बात कहने लगे। इसी बात को लेकर अजय की पिता पुत्र के साथ कहा सुनी हो गई।
आरोप है कि इस दौरान धर्मेंद्र और उसके बेटे कार्तिक ने घर के भीतर से लोहे की राॅड लाकर इंजीनियर के सिर पर मार दी, इस दौरान पति को बचाने आई पत्नी सरिता के साथ भी मारपीट की गई।
गंभीर रूप से घायल हुए इंजीनियर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पल्लवपुरम थाना अध्यक्ष मुनेश सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रपट दर्ज की जा रही है।