मंत्री की कार टकराने से बवाल-6 गाड़ियां 13 दुकानें जलाई- लगाया कर्फ्यू

जलगांव के कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।;

Update: 2025-01-01 08:12 GMT
मंत्री की कार टकराने से बवाल-6 गाड़ियां 13 दुकानें जलाई- लगाया कर्फ्यू
  • whatsapp icon

जलगांव। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री के समर्थकों एवं स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़पों के बाद भीड़ ने छह गाड़ियों एवं तेरह दुकानों को आग के हवाले कर दिया है। बवाल बेकाबू होते देख पुलिस की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है।

महाराष्ट्र के जलगांव के पारधी में मंत्री गुलाब राव पाटिल की गाड़ी टकराने के बाद जलगांव में बवाल हो गया है। यह घटना उस समय हुई जब मंत्री गुलाब राव पाटिल की गाड़ी में सवार होकर उनका परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए गया था।


बताया जा रहा है कि रास्ते में ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाने और टक्कर लगने पर गांव वालों की परिवार के साथ बहस हो गई।

झगड़े की खबर लगते ही गांव के कुछ लोग एवं शिवसेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, जिसके चलते मामला बिगड़ गया और इकट्ठा हुई भीड़ ने वहां पर खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों एवं दर्जन भर से अधिक दुकानों में आग लगा दी।

आगजनी की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात बेकाबू होते देखकर कर्फ्यू लागू कर दिया है।

इस संबंध में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आठ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। जलगांव के कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News