चमोली आपदा- अचानक पानी बढ़ने से फिर मची अफरा-तफरी

उत्तराखंड के चमोली में पिछले दिनों आई आपदा के बाद वृहस्पतिवार की दोपहर अचानक एक बार फिर से अफरातफरी का माहौल बन गया।

Update: 2021-02-11 10:45 GMT

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में पिछले दिनों आई आपदा के बाद बृहस्पतिवार की दोपहर अचानक एक बार फिर से अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यो के बीच ऋषिगंगा नदी का पानी अचानक ऊपर की तरफ बढ़ने से वहां पर काम कर रहे लोगों के अलावा स्थानीय लोगों में भगदड मच गई। प्रशासन ने तुरंत की अलर्ट जारी करते हुए वहां पर चल रहे राहत और बचाव का काम रोक दिया। इसके साथ ही लोगों को वहां से हटकर ऊंची जगह पर चले जाने के निर्देश दे दिए गए है।



चमोली में पिछले दिनों हुए हिमस्खंलन के बाद अचानक आई बाढ़ के बाद बदली परिस्थितियों के बीच प्रशासन द्वारा शुरू कराये गये राहत और बचाव कार्यो में प्रकृति ने बृहस्पतिवार एक बार फिर से खलल डाल दिया। दोपहर के समय अचानक ऋषिगंगा नदी में तेजी के साथ पानी के आने से बैराज का भी पानी बढ़ने लगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने एहतियात बरतते हुए वहां के लोगों के साथ-साथ राहत और बचाव कार्य में लगाए गए उपकरणों को भी ऊंची जगह पर भिजवाने शुरू कर दिये। ऋषिगंगा नदी में पानी आने की सूचना आने के बाद से खतरे की आशंका को देखते हुए लोगों को वहां से हटाया जा रहा है।

बताया गया कि करीब 200 लोगों को नीचे से ऊपर बुला लिया गया है। वहीं एक शख्स ने बताया कि उनके पास फोन आया था कि रैणी गांव से पानी बढ़ रहा है, इसलिए सब लोग वहां से हट जाएं. हालांकि अभी पानी का स्तर कम ही है। उधर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इस सूचना की पुष्टि करते हुए बताया है कि तपोवन में हाईअलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जहां पर राहत और बचाव का काम चल रहा है वहां से लोगों को सुरक्षित तरीके से हटा लिया है और रैणी गांव में एसडीआरएफ की टीमों ने सूचना दे दी है।

Tags:    

Similar News